WhatsApp पर आ रहा नया प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं जान पाएगा आपका नंबर

WhatsApp में यूजर्स के लिए कई नए प्राइवेसी फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में जल्द ही यूजरनेम फीचर पेश किया जा सकता है। इसे हाल ही में कई बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में भी देखा गया है।

username feature benefits

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है, ताकि उनका ऐप अनुभव बेहतर हो सके। करीब 15 साल पहले लॉन्च हुए इस मैसेजिंग ऐप में यूजर्स की डिमांड पर कई फीचर्स जोड़े गए हैं।

whatsapp new feature

WhatsApp के Android और iOS बीटा वर्जन में इस यूजरनेम वाले प्राइवेसी फीचर को देखा गया है। यह फीचर Instagram, Facebook, X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजरनेम फीचर की तरह ही है, जिसमें यूजर्स का मोबाइल नंबर नहीं दिखेगा। लोग वाट्सऐप यूजर को यूजरनेम के जरिए सर्च कर पाएंगे।

बिना मोबाइल नंबर के कर पाएंगे चैटिंग

WhatsApp में आप उस ग्रुप के सभी मेंबर के मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है वाट्सऐप में बिना मोबाइल नंबर के आप किसी ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं इस नए प्राइवेसी फीचर के आने के बाद आप ग्रुप के किसी भी मेंबर का फोन नंबर नहीं जान पाएंगे उसकी जगह आपको ग्रुप के मेंबर का यूजरनेम दिखाई देगा

यूजरनेम होगी पहचान

इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप व्हाट्सएप यूजर्स को यूजरनेम से पहचान सकेंगे। WhatsApp पर न सिर्फ आप चैट कर सकते हैं बल्कि WhatsApp भारत में UPI सर्विस भी देता है. आपके मोबाइल नंबर का उपयोग UPI के लिए भी किया जाता है।

whatsapp security

अगर किसी अनजान व्यक्ति को आपका मोबाइल नंबर पता चल जाता है तो आपको कॉल करके परेशान किया जा सकता है और आर्थिक धोखाधड़ी का प्रयास भी किया जा सकता है। यह नया प्राइवेसी फीचर यूजर को इससे बचाने में मदद कर सकता है।