
हाल ही में टेलीग्राम यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट आया हैं। टेलीग्राम अपने यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराता है, और आपको बता दें कि पर Telegram नया अपडेट आया हैं। तो आइए जानते हैं कि इस फीचर का आप कैसे लाभ उठा सकते हैं। जानिए विस्तार से-
इस फीचर की मदद से आप मिनी ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें स्क्रीन के नीचे एक छोटी सी बार में ला सकते हैं। इससे आप किसी चैट का जवाब दे सकते हैं या कोई अन्य मिनी ऐप खोल सकते हैं और फिर उसके दोबारा लोड होने का इंतजार किए बिना पिछले ऐप पर वापस जा सकते हैं।
आपको बता दे कि किसी भी चैट में # दबाकर अब आप अपनी चैट और पब्लिक चैनल्स से उससे जुड़ी चीजें देख सकते हैं। अब आप कहानियों में हैशटैग का भी उपयोग कर सकते हैं और उसी हैशटैग के साथ अन्य कहानियां ढूंढ सकते हैं। इससे आप या आपका कोई बिजनेस टेलीग्राम पर ज्यादा लोगों तक पहुंच सकता है।
आप अपनी स्टोरी में स्थान टैग जोड़ सकते हैं ताकि लोग जान सकें कि आप कहां हैं। उसी स्थान के अन्य लोगों की कहानियाँ भी देखी जा सकती हैं। इसके साथ ही आप किसी जगह घूमने या कोई प्रोग्राम देखने का प्लान बना सकते हैं। निजी कहानियाँ खोज परिणामों में दिखाई नहीं देतीं।
प्रीमियम उपयोगकर्ता अपनी कहानियों में लिंक विजेट जोड़ सकते हैं। यह आपके फोटो या वीडियो पर एक आकर्षक लिंक पूर्वावलोकन दिखाएगा। आप इस लिंक का नाम भी बदल सकते हैं.
अब जो लोग टेलीग्राम पर सामान या सेवाएं बेचते हैं या अपने चैनल पर भुगतान किए गए पोस्ट से कमाई करते हैं, वे अर्जित टेलीग्राम स्टार्स का उपयोग कर सकते हैं। वे अपना पैसा टोनकॉइन में प्राप्त कर सकते हैं या ये सितारे टेलीग्राम विज्ञापन खरीदने में उपयोगी हो सकते हैं।