
एप्पल को टक्कर देने वाली कंपनी नथिंग अपना नया फोन नथिंग फोन (2ए) प्लस लॉन्च करने जा रही है। नथिंग का यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। जिसमें आपको इस सेगमेंट में आने वाले फोन से बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
नथिंग फोन (2ए) प्लस के लॉन्च से पहले इस फोन की कई जानकारियां लीक हो गई हैं, जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं। इन लीक्स में नथिंग के इस फोन की लॉन्चिंग डेट भी लीक हो गई है। आइए जानते हैं नथिंग फोन (2ए) प्लस फोन के बारे में लीक हुई डीटेल्स।
Nothihg Phone (2a) Plus एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। नथिंग फोन (2ए) प्लस को भारत में 30 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रे और ब्लैक में पेश किया जा सकता है।
नथिंग फोन 2a प्लस में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। फोन प्रोटेक्शन की बात करें तो फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। फोन में 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा,
कैमरे की बात करें तो नथिंग फोन 2ए प्लस में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा।
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट के साथ आएगा। फोन 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही यह 256GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन एंड्रॉइड 14 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। फोन 3 साल के सॉफ्टवेयर और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा।