आज भारत में लॉन्च होगा Nothing का कमाल फोन, कैमरा-बैटरी समेत मिलेंगे कई खास फीचर्स

नथिंग अपना नवीनतम स्मार्टफोन, नथिंग फोन (2ए) प्लस 31 जुलाई को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मार्च में नथिंग फोन (2ए) के लॉन्च के बाद, नए मॉडल में कई अपग्रेड होने की उम्मीद है। कंपनी पहले ही आगामी डिवाइस के चिपसेट और रैम के बारे में कुछ विवरण बता चुकी है।

Nothing Phone 2a Plus के कैमरा स्पेसिफिकेशन

नथिंग फोन (2a) प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो 50MP सेंसर होंगे। फोन में जहां 32MP का फ्रंट कैमरा था तो (2a) प्लस 50MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर के साथ आएगा। ये कैमरा डिटेल्स X पर एक पोस्ट में शेयर किए गए हैं जिसमें फोन का रियर कैमरा डिजाइन भी सामने आया है।

मिलेगा 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले

कंपनी इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रे कलर वेरिएंट में पेश करेगी। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और अपने पिछले मॉडल की तरह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

इसके अतिरिक्त, लीक से पता चलता है कि नथिंग फोन (2a) प्लस 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो फोन (2a) की 45W फास्ट चार्जिंग से बेहतर होगा। मौजूदा मॉडल की तरह प्लस वेरिएंट में भी 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।

Nothing Phone 2a Plus: भारत में कितनी हो सकती है कीमत?

नथिंग फोन 2ए प्लस की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने नथिंग फोन 2ए को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं, जो लोग ज्यादा प्रीमियम फोन चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने 44,999 रुपये में नथिंग फोन 2 की घोषणा की थी।

इन फोन्स में भी मिलती है 20GB तक RAM

बाजार में कुछ फोन ऐसे भी हैं जो 20GB या इससे ज्यादा रैम ऑफर कर रहे हैं. हाल ही में ओप्पो ने अपना Reno 12 Pro 5G भी पेश किया था। इस फोन में आपको 12 जीबी रैम मिलती है जिसे आप 24 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। जो नथिंग के फोन को पीछे छोड़ देता है और इसकी कीमत 36,999 रुपये है।