अगर आप भी बैंक के चक्कर लगाकर थक चुके हैं तो ये जानकारी आपके काम आएगी। आप WhatsApp पर ही अपनी बैंक डिटेल्स पा सकते हैं, इसके लिए आपको बस WhatsApp पर ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहां जानिए कैसे आप WhatsApp पर अपनी बैंक डिटेल्स पा सकते हैं।
अगर आप WhatsApp पर बैंक सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। इसके लिए आपको बस अपने WhatsApp नंबर से एक मैसेज भेजना होगा। हम यहां आपके साथ पूरा प्रोसेस शेयर कर रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप अपना काफी समय बचा पाएंगे और WhatsApp पर ही बैंक स्टेटस देख पाएंगे।
अगर आप SBI के रजिस्टर्ड ग्राहक हैं तो आपके लिए बैंक सेवाओं के विकल्प खुल जाएंगे, आप इनमें से किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं अगर आप पहले से SBI के रजिस्टर्ड ग्राहक नहीं हैं तो बैंक सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको रिप्लाई में मिले मैसेज के नीचे लिखे Yes के विकल्प पर क्लिक करना होगा
इसके अलावा अगर आप किसी और बैंक के यूजर हैं तो परेशाना ना हों. लगभग सभी बैंक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉट्स्ऐप सर्विस का बेनिफिट देते हैं. HDFC, एक्सिस, कैनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पीएनबी और ICICI बैंक सर्विस को वॉट्सऐप पर हासिल कर सकते हैं.
यदि आप एसबीआई बैंक उपयोगकर्ता नहीं हैं और किसी अन्य बैंक में आपका खाता है, तो आप यहां से अपने बैंक का व्हाट्सएप नंबर कॉपी कर सकते हैं। SBI-9022690226 HDFC BANK-7070022222 ICICI BANK- 8640086400 PNB-9264092640 UNION BANK-9666606060 CANARA BANK-9076030001 BANK OF BARODA-8433888777
आप अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। अलग-अलग बैंकों की प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है। एक बात का ध्यान रखें कि बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर ही बात करें, किसी अनजान नंबर से आए मैसेज का जवाब न दें। नंबर ब्लॉक करने के बाद उसकी रिपोर्ट जरूर करें।