अब WhatsApp पर होगा हर काम, ट्रैफिक चालान भरने की नहीं होगी टेंशन

WhatsApp के जरिए जल्द ही आपको ट्रैफिक चालान की हर जानकारी मिलेगी। साथ ही, आप आसानी से ट्रैफिक चालान का भुगतान भी वाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।

WhatsApp Challan

जल्द ही, आप अपने WhatsApp के जरिए चालान की जानकारी समेत उसका भुगतान भी कर सकेंगे। परिवहन विभाग जल्द ही वाट्सऐप के जरिए ट्रैफिक चालान भेजने की तैयारी में है। साथ ही, चालान का भुगतान भी वॉट्सऐप के जरिए किया जा सकेगा।

WhatsApp पर होगा हर काम

हालांकि, कई बार चालान से जुड़े मैसेज लोगों को नहीं मिलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें चालान के बारे में पता नहीं रहता है। वाट्सऐप पर यह सर्विस शुरू होने पर लोगों को चालान की जानकारी तुरंत मिलेगी और वो आसानी से इसका भुगतान भी कर सकेंगे।

whatsapp challan payment

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हर दिन औसतन 1,000 से 1,500 वाहनों का चालान काटा जाता है. WhatsApp सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद तुरंत चालान भरना आसान हो जाएगा. ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

Whatsapp challan system

व्हाट्सएप ट्रैफिक चालान सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद लोगों को समय-समय पर चालान से संबंधित जानकारी, रिमाइंडर आदि मिलते रहेंगे। इसके अलावा चालान जमा करने के बाद उसकी रसीद भी व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी।

लोगों को फायदा

इसके अलावा परिवहन विभाग जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा भी ऑनलाइन करने वाला है। लोगों को जल्द ही लाइसेंस बनाने से लेकर रिन्यू कराने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर का चक्कर नहीं काटना होगा।