अगर आप भी WhatsApp से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो ये ट्रिक आपके काम आएगी। इसके बाद अगर कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है तो भी आप उस मैसेज को पढ़ पाएंगे। यहां जानें कि आप WhatsApp से डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं।
WhatsApp से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा, नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद More या Advanced Settings पर क्लिक करें। अलग-अलग डिवाइस में इसके अलग-अलग नाम हो सकते हैं।
यहां आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे, डिलीट किए गए मैसेज यहां दिखने लगेंगे। ध्यान रखें कि डिलीट किए गए मैसेज देखने के लिए आपके फोन में वॉट्सऐप नोटिफिकेशन ऑप्शन इनेबल होना चाहिए।
यह मैसेज आपको इसलिए दिखाया जाता है क्योंकि अगर आपने WhatsApp मैसेज के लिए नोटिफिकेशन ऑन कर रखा है तो उस मैसेज का नोटिफिकेशन आपके नोटिफिकेशन में आ जाता होगा। ऐसे में जब आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री देखते हैं तो WhatsApp के ये डिलीट हुए मैसेज भी दिखाए जाते हैं।
वैसे तो WhatsApp हर दिन कुछ न कुछ नए अपडेट पर काम करता रहता है। WhatsApp यूज़र्स की सुविधा के लिए और WhatsApp इस्तेमाल करने के अनुभव को बदलने के लिए एप्लीकेशन को बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है। WhatsApp का नया फीचर आपकी प्राइवेसी को पहले से ज्यादा मजबूत बना देगा।
ये फीचर आपको Block unknown account messages के नाम से मिलेगा. ऐप की सेटिंग में जाने के बाद Advanced के ऑप्शन में मिलेगा. इस फीचर को इनेबल करने के बाद आप अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप मैसेज को रोक सकेंगे. फिलहाल ये फीचर अपने टेस्टिंग फेज में है,