अब WhatsApp पर और भी बढ़ेगी प्राइवेसी, जानिए कैसे काम करेगा ये नया फीचर

अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं और iOS यूजर हैं तो आपके लिए एक खास फीचर आने वाला है. यह फीचर खासतौर पर प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। जानिए इस फीचर के बारे में सबकुछ...

whatsapp new feature

whatsapp पर लगातार नए फीचर आते रहते है। जिससे आपके और सेंडर के बीच हुई बातचीत को आप दोनों के अलावा कोई नहीं पढ़ सकता है। लेकिन फिर भी हर कोई प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन को लेकर परेशान रहता है। लेकिन व्हाट्सएप पर एक और खास फीचर आने वाला है, जिससे प्राइवेसी बढ़ जाएगी।

WhatsApp अपडेट

इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo के पोस्ट से मिली है। यह फीचर यूजर्स को किसी भी समय प्राइवेसी चेकअप का एक्सेस देने के लिए डिजाइन किया गया है।

वॉट्सऐप का इस्तेमाल

ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप अब iOS उपयोगकर्ताओं को अपनी गोपनीयता सेटिंग्स की समीक्षा करने का एक आसान तरीका दे रहा है, और यह सुविधा एंड्रॉइड पर पहले से ही उपलब्ध है। यूजर्स इस फीचर को प्राइवेसी ऑप्शन में पा सकेंगे। इस विकल्प के अंदर 'प्राइवेसी चेकअप' का फीचर उपलब्ध होगा।

WhatsApp

इसपर टैप करने के बाद आपको ‘Choose who can contact you, control your personal info, Add more privacy to your chats, Add more protection to your account’ जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे.

वॉट्सऐप

गोपनीयता जांच सुविधा यूज़र्स को उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के अनुसार उनकी सेटिंग्स देखने की अनुमति देगी, और कंपनी को गोपनीयता कॉन्फ़िगर करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आपकी कौन सी जानकारी लोगों को दिखेगी और उस पर आपका पूरा नियंत्रण होगा