WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है जो उनके लिए काफी उपयोगी होते हैं। इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए बिल्ट-इन कैमरे में फिल्टर लाने की योजना बना रही है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यह सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं है, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. समय के साथ-साथ WhatsApp ने फोटो शेयरिंग को आसान और मजेदार बना दिया है.
इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए बिल्ट-इन कैमरे में फिल्टर्स लाने की योजना बना रहा है. इसका मतलब है कि यूजर्स ऐप से सीधे शूट की गई फोटो और वीडियो पर फिल्टर जोड़ सकेंगे. नए फिल्टर्स को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट में WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का कैमरा जल्द ही फिल्टर्स प्राप्त करेगा जिसमें किसी की स्किन को चिकना करने, बैकग्राउंड बदलन, लाइटिंग को एडजस्ट करना समेत और भी कई सारे ऑप्शन शामिल होंगे. कंपनी ने कुछ महीने पहले वीडियो कॉल के लिए ये फिल्टर पेश किए थे.
अब तक ये फिल्टर केवल वीडियो कॉल के दौरान उपलब्ध थे. नया बटन यूजर्स को अपनी इमेजिस और वीडियो को कैप्चर करने से पहले रियल टाइम में समायोजन के लिए विभिन्न फिल्टर्स के माध्यम से जल्दी से टॉगल करने की अनुमति देगा. नए फिल्टर अभी भी बीटा फेज में हैं
वर्जन 2.24.20.19 बीटा में कंपनी ने एक ऑप्शन जोड़ा, जिससे सभी चैट्स को रीड के रूप में मार्क कर सकते थे. यह सुविधा कुछ समय से iOS क्लाइंट पर उपलब्ध है, जिससे अनरीड नोटिफिकेशंस को क्लियर कर सकते हैं जिन्हें उन्होंने अभी तक नहीं खोला है.