
मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप नियमित रूप से अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स पेश करता रहता है। मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर जल्द ही एक कमाल का फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज पर ज्यादा तेजी से रिएक्ट कर पाएंगे। आइये इसके बारे में जानें
WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी अब मैसेज पर रिएक्ट करने के तरीके में बदलाव करने जा रही है। दरअसल, अब आप ऐप में किसी भी मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्ट कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉइड बीटा "2.24.16.7" वर्जन में देखा गया है
अगर आप भी WhatsApp का बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो अपने ऐप को Google Play Store से अभी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें। बता दें कि ये फीचर इंस्टाग्राम पर काफी पहले से मौजूद है जहां आप किसी भी मैसेज पर डबल टैप करके उसे लाइक कर सकते हैं।
WhatsApp यूजर्स को मैसेज पर डबल-टैप करके रिएक्शन करने की सुविधा दे रहा है। ये नया अपडेट कहीं न कहीं मैसेज पर रिएक्शन देने के टाइम को कम करेगा। जल्द ही सभी यूजर्स को डिफ़ॉल्ट रूप से डबल टैप करने पर दिल वाला इमोजी मिलेगा। यूजर्स को इस डिफ़ॉल्ट इमोजी को बदलने की सुविधा देगा या नहीं।
मौजूदा रिएक्शन फीचर में यूजर को किसी मैसेज पर रियेक्ट करने के लिए लंबे समय तक प्रेस करके रिएक्शन ट्रे से एक इमोजी भेजने की सुविधा मिलती है, लेकिन डबल-टैप के साथ, यूजर्स को केवल तभी ट्रे खोलनी पड़ सकती है
रिपोर्ट में शेयर किए गए वीडियो क्लिप के अनुसार,जब वे डिफ़ॉल्ट लाल दिल के अलावा कोई अन्य इमोजी शेयर करना चाहते हैं। वहीं, कंपनी ने अभी तक इस फीचर के स्टेबल रोल आउट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।