
अगर आप भी व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपको काफी पसंद आएगा। इस फीचर के जरिए आप किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस पर रिएक्ट कर सकते हैं। यह फीचर आपको कहां मिलेगा और यह कैसे एक्टिवेट होगा इसकी पूरी जानकारी यहां पढ़ें।
मेटा अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आए दिन कोई न कोई अपडेट पर काम करता रहता है। सेफ्टी फीचर्स हो या मनोरंजन, यह हर मामले में यूजर्स की पसंद का ख्याल रखता है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आप किसी के भी स्टेटस पर रिएक्ट कर सकते हैं,
इसके लिए व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में जाएं और जिसका स्टेटस आप देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इसके बाद कमेंट सेक्शन के साइड में हार्ट आइकन पर क्लिक करें। यहां आप कोई भी प्रतिक्रिया चुन सकते हैं. जब आपका रिएक्शन सीन होगा तो उसका रंग लाल से हरा हो जाएगा.
इसके अलावा मेटा व्हाट्सएप पर एक और फीचर लाने की तैयारी में है। पिछले महीनों में व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर पीपल नियरबाय फीचर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर बिना इंटरनेट के भी पास में रखे दो स्मार्टफोन के बीच आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकता है।
WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.24.9.22 वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस फीचर का बेनिफिट मिलेगा. इस फीचर के जरिए इंटरनेट के बिना ही फोटो- वीडियो, डॉक्यूमेंट्स या कोई भी दूसरी फाइल शेयर करना आसान हो जाएगा.
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको व्हाट्सएप को जरूरी परमिशन देनी होगी। जब आप सभी नियम और शर्तें स्वीकार कर लेंगे तो यह आपकी बुनियादी जानकारी ले लेगा। इसमें आपको नाम, जन्म तिथि और स्थान आदि साझा करना होगा, आप जब चाहें इस सेटिंग को बदल और बंद भी कर सकते हैं।