अब Gmail का इस्तेमाल करना होगा और भी मजेदार, आ गया Google Gemini का AI फीचर

Google ने अपने लाखों यूजर्स के लिए Gmail में एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर जोड़ा है। जीमेल में आने वाला नया फीचर Q&A है। गूगल का यह नया फीचर जीमेल से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

Gmail Features

अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास जीमेल अकाउंट भी होगा। गूगल अपने जीमेल यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है। कंपनी ने पिछले कुछ समय में जीमेल में कई फीचर्स जोड़े हैं। अब Google ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया AI फीचर जोड़ा है।

Gmail Feature List

आपको बता दें कि जीमेल का नया Q&A फीचर कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी चैटबॉट से लैस है। Google ने यह रोलआउट शुरू कर दिया है. गूगल जीमेल का यह नया फीचर जीमेल के कई कामों को बेहद आसान बना देगा।

ई-मेल के काम हो जाएंगे आसान

Gmail Q&A फीचर के जरिए आप जीमेल से जुड़े सवाल की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे किसी भी तरह का ई-मेल क्रिएट करना या फिर मेल में आए मैसेज को समझना आसान हो जाएगा। गूगल ने इससे पहले यह फीचर वेब यूजर्स के लिए रोलआउट किया था लेकिन अब इसे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है।

गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में दी जानकारी

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि जीमेल में जोड़ा गया Q&A फीचर आपको अपठित संदेशों, इनबॉक्स में प्राप्त ई-मेल को सारांशित करने और किसी विशेष प्रेषक द्वारा भेजे गए ईमेल तक पहुंचने या देखने में मदद करेगा। जीमेल का यह नया फीचर इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को भी पढ़ लेगा।

iOS यूजर्स को मिल सकता है फायदा

15 दिनों के अंदर सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इसका सपोर्ट मिल जाएगा। यह फिचर फिलहाल अभी एंड्रॉयड तक की ही सीमित है लेकिन जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि यह कंफर्म करना मुश्किल है कि आईफोन यूजर्स को यह कब तक मिलेगा।