अब बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone 13, बिक्री में हो रही लगातार बढ़ोतरी

Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है, जिसके बाद कंपनी ने कई पुराने मॉडल बंद कर दिए हैं। 14 सितंबर 2021 को लॉन्च हुआ iPhone 13 भी अब बंद हो चुका है लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के तहत अब आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं।

Discount offer on iPhone 13:

बैंक कार्ड के साथ आप इसे 39,749 रुपये तक की कम कीमत पर ले सकते हैं। जिन लोगों के पास पुराना स्मार्टफोन है और वे उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, उनके लिए कीमत और भी कम हो जाएगी। हालांकि, अगर आप 2021 में लॉन्च हुए iPhone 13 को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं तो ये भी जान लें कि ये कितना बेहतर है

iPhone 13, iPhone 14 जितना ही अच्छा?

अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 40 हजार रुपये के आसपास है तो आप iPhone 13 खरीद सकते हैं। iPhone 13 और iPhone 14 के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं हैं, सिवाय इसके कि iPhone 14 की कीमत iPhone 13 से 10,000 रुपये ज्यादा है।

Discount on iPhone 13

अगर आप 40,000 रुपये के आसपास का iPhone खरीदना चाहते हैं, तो iPhone 13 एक मस्त ऑप्शन है और iPhone 14 की तुलना में इसमें भी आपको वो सभी फीचर्स मिल रहे हैं। हालांकि, अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको लगभग 15,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

डिस्कंटीन्यू होने का क्या है मतलब?

Apple ने ऑफिशियल तौर पर iPhone 13 को बंद कर दिया है, लेकिन इसका कोई खास मतलब नहीं है, खासकर उन लोगों के लिए जो इसे खरीदने की सोच रहे हैं।

Discount offer

आप iPhone 13 को सीधे Apple स्टोर से नहीं खरीद पाएंगे और न ही कंपनी अब और नए आईफोन 13 बनाएगी। हालांकि Apple अभी भी इसके साथ सभी वारंटी ऑफर करेगा और आप वारंटी को दो साल तक बढ़ाने के लिए Apple Care+ भी खरीद सकते हैं।