
अब आप YouTube शॉर्ट्स पर 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। यह बदलाव 15 अक्टूबर से लागू होगा. यूट्यूब ने कहा है कि यह बदलाव लोगों की मांग पर किया जा रहा है. इससे रचनाकारों को अपनी कहानियाँ बेहतर ढंग से बताने में मदद मिलेगी।
अब आप YouTube शॉर्ट्स पर 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं। पहले सिर्फ 1 मिनट तक के वीडियो ही अपलोड किए जा सकते थे यह बदलाव 15 अक्टूबर से लागू होगा. यूट्यूब ने कहा है कि यह बदलाव लोगों की मांग पर किया जा रहा है इससे रचनाकारों को अपनी कहानियाँ बेहतर ढंग से बताने में मदद मिलेगी
YouTube ने कहा कि ये बदलाव सिर्फ उन वीडियो पर लागू होगा जिनका साइज स्क्वेयर या टॉल है. पहले अपलोड किए गए वीडियो पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. YouTube ने यह भी बताया कि वे जल्द ही लंबे वीडियो के लिए भी अच्छे सुझाव देने की कोशिश करेंगे.
Youtube ने शॉर्ट्स प्लेयर को अपडेट किया है, अब क्रिएटर्स के वीडियो बेहतर दिखेंगे और दर्शकों के लिए वीडियो पर ध्यान देना आसान हो जाएगा. YouTube यूजर्स अब किसी भी लघु वीडियो को रीमिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस वीडियो पर "रीमिक्स" पर क्लिक करना होगा।
यूट्यूब ने कहा कि जल्द ही आप अपने शॉर्ट्स कैमरे से यूट्यूब पर वीडियो के छोटे-छोटे टुकड़े ले सकेंगे। इससे आप अपने पसंदीदा वीडियो या म्यूजिक वीडियो से कुछ हिस्सा लेकर अपना नया वीडियो बना सकते हैं। आप YouTube पर उपलब्ध कई वीडियो के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।
YouTube ने बताया है कि अब आप अपने वीडियो में बहुत ही बढ़िया बैकग्राउंड और अलग-अलग वीडियो क्लिप जोड़ सकेंगे. इसके लिए Google DeepMind का एक नया मॉडल Veo इस्तेमाल किया जाएगा. इस मॉडल की मदद से आप अपनी कल्पना को वीडियो में उतार सकेंगे.