अब आप खुद कर सकते हैं AC की सर्विस, जानिए कैसे...

अगर हम आपसे कहें कि आप अपने एसी की फ्री में सर्विस करा सकते हैं। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के एसी की सर्विस कर सकते हैं और आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

AC Service At Home :

AC की ठंडी हवा ही गर्मियों के दौरान बहुत राहत पहुंचाती है। वहीं ठंड में एसी बंद ही रहता है। गर्मियों की सीजन में लोग एसी की सर्विसिंग करवाए बिना ही इसका इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन समय-समय पर AC की सर्विस करवाना बेहद जरूरी है।

AC Servicing tips

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार रेट के मुताबिक एसी की सर्विस का खर्च 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच है. वहीं, ग्राहक एसी की सर्विस खुद भी कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके एसी की कुछ महीने पहले ही सर्विस हुई है तो आप खुद ही इसकी दोबारा सर्विस करा सकते हैं।

AC Service process

इस भयंकर गर्मी से AC की ठंड़ी हवा से ही राहत मिलती है। लकिन समस - समय पर एसी की सर्विस करवाना भी बेहद जरूरी हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, यहां हम आपको स्प्लिट एसी की सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं:-

AC Service Trick

एसी को पूरी तरह से बंद कर दें कवर हटाएँ और फ़िल्टर करें ऊपरी कवर को सूखे कपड़े से साफ करें और फिर पानी डालें। एक संकीर्ण पहुंच वाले ब्रश का उपयोग करके धूल हटाएं इसके बाद किसी पाइप या मग से बाहरी इकाई में पानी डालें। ऐसा तब तक करें जब तक यूनिट से गंदा पानी निकलना बंद न हो जाए।

AC Service

अब इसे को ऑन करें और 15 मिनट के अंदर आपको पहले की कुलिंग के मुकाबले ज्यादा कुलिंग मिलेगी। हालांकि अगर AC की सर्विस काफी समय से नहीं की गई है तो आप बाहर से किसी मैकेनिक को बुलाकर सर्विस करवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। वे ब्लोअर से AC की सर्विस करेंगे जिससे अंदर तक AC की सर्विस होगी।