व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए किया जाता है। WhatsApp अब अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक शानदार फीचर लाने जा रहा है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में अब आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की आवाज में सवालों के जवाब मिलेंगे।
WhatsApp एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। 3 अरब से अधिक लोग अपने स्मार्टफ़ोन पर इस एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधा और सुरक्षा के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। पिछले एक साल में व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं।
मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में कंपनी ने हाल ही में मेटा AI का सपोर्ट दिया था। कंपनी इस AI फीचर को लगातार अपडेट और अपग्रेड कर रही है व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो आपको सेलिब्रिटीज से बात करने का मौका देगा। कंपनी का यह नया फीचर करोड़ों यूजर्स को नया अनुभव देने वाला है
आपको बता दें कि व्हाट्सएप फिलहाल मेटा एआई के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद आप मेटा एआई से वॉयस मोड में बात कर सकेंगे। इस आने वाले फीचर की सबसे खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को सेलिब्रिटी वॉयस का सपोर्ट मिलेगा।
कंपनी आपको अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की आवाज चुनने का विकल्प भी देगी। लीक्स की मानें तो आने वाले फीचर को फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन के यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
अब व्हाट्सएप अब तक का सबसे रोमांचक फीचर लाने जा रहा है जिसमें आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से बात कर सकेंगे। WhatsApp Meta AI के इस नए फीचर से आपको एक नया अनुभव मिलेगा। आप जो भी सवाल पूछेंगे, मेटा एआई उसका जवाब आपके पसंदीदा सेलिब्रिटी की आवाज में देगा।