अब WhatsApp पर देख सकते हैं Instagram Reels, ये गोला करेगा कमाल

अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और उसी पर इंस्टाग्राम की रील्स देखना चाहते हैं तो आप इसे बहुत आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हर विषय, हर उपयोगकर्ता/प्रभावक की रील्स आपको व्हाट्सएप पर ही दिखाई जाएगी। जानिए विस्तार से-

WhatsApp Reels:

WhatsApp में Reels की कमी थी लेकिन अब वो भी पूरी हो जाएगी, दरअसल इसमें Meta AI आपकी मदद करेगा. अब आप व्हाट्सएप पर भी इंस्टाग्राम रील्स देख सकते हैं। चाहे कोई भी न्यूज चैनल हो, इन्फ्लूएंसर हो या कोई रील्स स्टार हो, आप मैसेजिंग ऐप पर वीडियो देख पाएंगे।

वॉट्सऐप पर कैसे देखें इंस्टाग्राम रील्स?

व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप पर जाना होगा, इसके बाद मेटा एआई चैटबॉट खोलें।

मेटा एआई

मेटा एआई चैटबॉट ओपन करने के बाद के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of TV9 BHRATVARSH या जिस इंफ्लूएंसर की आप रील्स देखना चाहते हैं आगे उसका नाम डालें. नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं.

Meta AI हर काम को बना देता है आसान

व्हाट्सएप के मेटा एआई चैटबॉट में आप कोई भी प्रॉम्प्ट देकर उसका जवाब पा सकते हैं। WhatsApp के जरिए आप अपने कई काम पूरे कर सकते हैं. अगर आप व्हाट्सएप पर यह नंबर 7588888824 सेव करते हैं तो आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

WhatsApp

वॉट्सऐप पर ये नंबर 7042062070 ट्रेन में आपके लिए खाने का जुगाड़ कर सकता है. इसके अलावा फ्लाइट से जुड़ी हर अपडेट फोन में हासिल कर करने के लिए अपने वॉट्सऐप पर ये नंबर सेव करें- 7065145858 इसके जरिए आप फ्लाइट बुकिंग और फ्लाइट स्टेट्स भी चेक कर सकते हैं.