
WhatsApp ने हाल ही में ग्रुप्स के लिए कॉन्टेक्स्ट कार्ड फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर WhatsApp ग्रुप स्कैम से बचने में मदद करेगा इस फीचर का मकसद यूजर्स को ग्रुप ज्वाइन करने से पहले जरूरी जानकारी देना है ये फीचर मीडिया में रिपोर्ट होने वाले WhatsApp ग्रुप स्कैम से बचने में मदद करेगा
WhatsApp उपयोगकर्ता कथित तौर पर एक घोटाले का शिकार हुए हैं जिसमें जालसाज लोगों को समूह चैट में शामिल होने के लिए बेवकूफ बनाते हैं। उपयोगकर्ताओं को धोखा देने के लिए, स्कैमर्स नकली ऑडियो कॉल, नकली प्रोफ़ाइल चित्र और प्रदर्शन नामों का उपयोग करते हैं। क र ते हैं।
वे पीड़ितों को शेयर बाजार की जानकारी देने का नाटक करते हैं, जिससे उनकी बातों पर विश्वास हो जाता है. इसके बाद पीड़ित को धोखेबाजों के एक ग्रुप में जोड़ा जाता है जो पीड़ित को दिए गए ऑफर के फायदों के बारे में विश्वास दिलाते हैं.
जब धोखेबाज किसी को अपने झांसे में ले लेते हैं, तो वे एक खास तरह का "शेयर ट्रेडिंग अकाउंट" और सॉफ्टवेयर दिखाते हैं. असल में यह सॉफ्टवेयर नकली मुनाफा दिखाता है जिससे लोगों को लगता है कि उनका पैसा बहुत बढ़ रहा है. जब लोग इस झूठ पर यकीन कर लेते हैं, तो धोखेबाज उनसे पैसे मांगते हैं.
जब आपको किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाता है, तो आपको एक "संदर्भ कार्ड" दिखाई देता है। इस कार्ड में आपको ग्रुप में किसने जोड़ा, ग्रुप किसने बनाया, ग्रुप कब बनाया और ग्रुप का उद्देश्य क्या है जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।
WhatsApp ने कहा, 'यह विशेष रूप से मददगार है यदि आप किसी व्यक्ति या लोगों के ग्रुप से मिले हैं, और अभी तक उन्हें अपने संपर्कों में नहीं सहेजा है - या यह पुष्टि करने में मदद कर सकता है कि यह कोई ऐसा ग्रुप है जिसे आप जानते हैं या जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं.'