अक्सर गैस गीजर में आती है ये समस्या, पता न होने पर हो सकती हैं बड़ी दिक्कत

आमतौर पर गैस गीजर का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है, लेकिन जब गीजर से गैस लीक होने लगे तो यह काफी खतरनाक हो जाता है। कई बार देखा गया है कि बाथरूम में गैस लीक होने के कारण दम घुटने से मौत हो गई है. ऐसे में अगर आप गैस गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतें।

Gas Geyser

चानक मौसम में हुए इस बदलाव से दिन और रात का तापमान एकदम से कम हुआ है, जिस वजह से लोगों को नहाने में ठंड भी महसूस होने लगी है. जिससे गीजर की सेल ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है.

gas geyser use tips

अगर आप जल्द ही गर्म पानी से नहाने के लिए अपने बाथरूम के लिए गैस गीजर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि गैस गीजर में अक्सर एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, जो कभी-कभी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनता है। .

गैस गीजर में आती है ये दिक्कत

इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर काफी बेहतर होता है। जैसे ही आप गैस गीजर ऑन करते हैं तो आपको गर्म पानी मिलना शुरू हो जाता है। जबकि इलेक्ट्रिक गीजर में पानी गर्म होने के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ता है। अगर सिलेंडर बाथरूम में रखा हो तो यह और भी खतरनाक हो सकता है।

How gas geyser works

इसके अलावा कई बार गर्म पानी से नहाने पर उठने वाली भाप के कारण भी गैस गीजर में लगी आग बुझ जाती है. जिससे बाथरूम में एलपीजी गैस जमा हो सकती है और आपका दम घुट सकता है। इसलिए गैस गीजर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर को बाथरूम से बाहर रखना चाहिए

कितनी होती है गैस गीजर की कीमत?

बाजार में गैस गीजर दो तरह के आते हैं, एक लोकल और दूसरे ब्रांडेड. अगर आप लोकल गैस गीजर खरीद रहे हैं तो इसमें गैस लीकेज सहित दूसरी समस्या जल्द आ सकती है. लोकल ब्रांड के गैस गीजर 2 से 3 हजार रुपए के बीच में आते हैं, जबकि ब्रांडेड गैस गीजर 5 से 8 हजार रुपए के बीच में आ जाते हैं.