ठंड शुरू होने से पहले कई लोग नया गीजर खरीदने का प्लान बनाते हैं। लेकिन, आपका पुराना गीजर भी नए जैसा काम कर सकता है। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.
गीजर के अंदर जमा होने वाली गंदगी और जंग गीजर की परफॉर्मेंस को कम कर देती है. इसलिए गीजर को साल में कम से कम एक बार साफ करना जरूरी है. आप गीजर को साफ करने के लिए किसी विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं या फिर खुद भी साफ कर सकते हैं.
गीजर का थर्मोस्टेट पानी को गर्म करने का काम करता है। यदि थर्मोस्टेट ख़राब हो जाए तो गीज़र ठीक से काम नहीं करेगा। इसलिए थर्मोस्टेट की नियमित जांच करवाएं और यदि आवश्यक हो तो इसे बदल लें।
हीटर एलिमेंट गीजर को गर्म करने के लिए सबसे जरूरी हिस्सा होता है. अगर हीटर एलिमेंट खराब हो गया है तो गीजर बिल्कुल भी काम नहीं करेगा. इसलिए, हीटर एलिमेंट को भी रेगुलरली चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदल दें.
प्रेशर रिलीफ वाल्व गीजर में ज्यादा दबाव बनने से रोकता है. अगर यह वाल्व खराब हो गया है तो गीजर फट सकता है. इसलिए, इस वाल्व को भी चेक करवाएं और अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा दें.
गीजर का इंसुलेशन गर्म पानी को गर्म रखने में मदद करता है. अगर इंसुलेशन खराब हो गया है तो गीजर को गर्म पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगेगा. इसलिए इंसुलेशन को भी चेक करवाना जरूरी है.