
गर्मी से बचने के लिए हम दिन-रात घर में एसी चलाते हैं लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपकी एक गलती से AC ठंडा होना बंद कर दे तो आप क्या करेंगे? हम कुछ गलतियां करते हैं जिसके कारण हमें एसी गैस लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ता है और एक बार गैस लीक होने पर AC कमरे को ठंडा नहीं कर पाएगा
विंडो एसी हो या स्प्लिट एसी, अगर आप एसी की ठीक से देखभाल नहीं करेंगे तो आपको मरम्मत पर भारी खर्च करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि एसी में गैस लीकेज की समस्या क्यों होती है और आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए?
अगर आपका AC चल रहा है और आपका कमरा ठंडा नहीं हो रहा है तो एसी में गैस भरने की लागत 2500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक हो सकती है, अलग-अलग शहरों में यह लागत अलग-अलग भी हो सकती है। पाइप में कार्बन जमा होने या जंग लगने से भी गैस रिसाव की संभावना बढ़ जाती है।
समय पर एसी की सर्विसिंग न कराना भी एसी गैस लीकेज का बड़ा कारण हो सकता है। अगर सर्विसिंग के दौरान एसी में कोई दिक्कत आती है तो उसे ठीक किया जा सकता है, लेकिन जब छोटी सी दिक्कत बड़ी हो जाए तो भारी खर्च का सामना करना पड़ता है। समय पर सर्विसिंग कराने की सलाह दी जाती है।
गैस लीकेज का बड़ा कारण गंदगी है अगर एसी को सही समय पर साफ न किया जाए तो इससे एयरफ्लो और कंप्रेसर खराब होने की संभावना बढ़ जाती है इसके साथ ही एसी में गैस लीकेज की समस्या भी होने लगती है, एसी के फिल्टर को हर हफ्ते साफ करते रहें और हर 3 से 4 महीने के बाद एसी की सर्विस भी कराते रहें
एसी के ड्रेनेज सिस्टम में दिक्कत के कारण भी गैस लीकेज की समस्या हो सकती है. ड्रेनेज सिस्टम एसी से पानी निकालने का काम करता है और अगर पानी ठीक से नहीं निकलेगा तो इनडोर यूनिट से पानी गिरना शुरू हो जाएगा और संभव है कि पानी पाइपों में भी रह जाए, जिससे जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है .