
OnePlus के करोड़ों फैंस बेसब्री के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 13 होगा जिसमें इस बार कई धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं। OnePlus 13 सीरीज को कंपनी 31 अक्टूबर को अपने घरेलू मार्केट में पेश करेगी
भारत में OnePlus 13 सीरीज कब लॉन्च होगी। आपको ध्यान दिला दें कि कंपनी ने OnePlus 12 भारत में जनवरी 2024 को लॉन्च किया था, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी लेटेस्ट सीरीज को भी भारत में जनवरी के महीने में पेश कर सकती है।
लॉन्च से पहले वनप्लस 13 जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसको लेकर लगातार लीक्स भी सामने आ रही है। लॉन्च से पहले ही इसके ज्यादातर फीचर्स का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में OnePlus 13 की कीमत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
लीक रिपोर्ट में चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus 13 वेरिएंट की कीमत के पारे में जानकारी दी गई है। वनप्लस चीन में OnePlus 13 को 4699 युआन यानी करीब 55,443 रुपये में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने वनप्लस 12 को चीन में 4299 युआन यानी करीब 50714 रुपये में लॉन्च किया था।
इस स्मार्टफोन में आपको 24GB तक LPDDR5X रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलने वाली है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा जो कि ColorOS 15 पर बेस्ड होगा।
इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है जिसमें आपको 100W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसमें आपको 50W की मैग्नेटिक वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी फीचर देखने को मिलेगा। स्मार्टफोन में 50MP सेंसर के साथ रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।