स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपने फैन्स के लिए बाजार में वनप्लस 13 लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। ताजा लीक के मुताबिक, वनप्लस 13 में फैन्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
OnePlus 13 को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है। लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है। OnePlus 13 को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 4 के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है।
वनप्लस अपने OnePlus 13 में कई सारे बड़े अपडेट कर सकता है। ग्राहकों को अपकमिंग स्मार्टफोन में डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर में बदलाव देखने को मिल सकता है। अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि OnePlus 13 में आईफोन वाला फीचर्स भी मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में Qi2 MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर आपको नहीं मालूम है तो बता कि यह टेक्नोलॉजी अभी तक सिर्फ iPhone 15 और iPhone 16 में ही उपलब्ध है। फिलहाल अभी तक वनप्लस की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है।
आपको बता दें कि Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग फीचर्स को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद सभी आईफोन्स में इसको इस्तेमाल किया गया। आईफोन के बाद सिर्फ HMD Skyline ही एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी आती है।
OnePlus 13 में Snapdragon 8 Gen 4/ 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल अभी यह चिपसेट भी लॉन्च नहीं हुआ है। अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक और बड़ी अपडेट यह भी है कि कंपनी इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है।