अगर आप भी एंड्रॉइड फोन के दीवाने हैं और लंबे समय से नया प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो वनप्लस आपके लिए अपना सबसे दमदार फोन ला रहा है। आइए जानते हैं इस नए आने वाले वनप्लस डिवाइस के सभी फीचर्स...
वनप्लस 13 का डिज़ाइन वनप्लस 12 के समान होने की उम्मीद है, जिसमें वनप्लस फ्लैगशिप वनप्लस 7 प्रो के बाद से घुमावदार OLED पैनल का उपयोग करेगा। इस बार वनप्लस 13 में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले शामिल होने की उम्मीद है, जिसे हाल ही में ऑनर 200 प्रो में देखा गया था।
उम्मीद है कि यह क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन टच जैसी समस्याओं को खत्म करके फोन के प्रीमियम लुक को बढ़ाएगी। वनप्लस 13 में कम से कम 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.7/6.8-इंच 2K डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ब्राइट और बेहतर कलर-एक्यूरेसी के साथ आएगा
क्वालकॉम ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप में स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिप्स के समान ओरियन-आर्किटेक्चर-बेस्ड सीपीयू से लैस होगा, यह शानदार सिंगल-कोर और मल्टी-कोर CPU परफॉर्मेंस देगा। देखा जाए तो इसमें सैमसंग से भी तगड़ा प्रोसेसर हो सकता है।
वनप्लस 13 में 50MP प्राइमरी सेंसर, 64MP 3x टेलीफोटो लेंस और 48 एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। वनप्लस 13 के कैमरा परफॉर्मेंस में काफी सुधार हो सकता है। जहां एप्पल इस बार भी नई 16 सीरीज में 48MP कैमरा देने वाला है तो वहीं, इस नए वनप्लस फोन में 50MP कैमरा मिल रहा है।
वनप्लस 13 में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है इसमें कई नए कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 देखने को मिल सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की भारत में कीमत 60,000 रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। जो एप्पल के सबसे तगड़े फ्लैगशिप से आधी है।