अगर आप भी OnePlus का नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने प्रीमियम वनप्लस 12R 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आता है, जिसके साथ कंपनी खास ऑफर दे रही है। जानिए इससे जुड़ी पूरी डिटेल...
OnePlus ने भारत में OnePlus 12R 5G का नया कलर लॉन्च किया है। यह लॉन्च हैंडसेट के जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन के आने के बाद हुआ है। लेकिन फोन के साथ कंपनी ने मानो ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है। जी हां, कंपनी न्यूली लॉन्च फोन के साथ फ्री में 5,499 के Earbuds दे रही चलिए इसके बारे में जानें
डिवाइस के नए लॉन्च हुए सनसेट ड्यून कलर वेरिएंट की कीमत 42,999 होगी और इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। खरीदार ICICI बैंक और OneCard ट्रांजेक्शन के जरिए फोन के साथ फ्री में OnePlus Buds 3 और 3,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। डिवाइस की पहली सेल 20 जुलाई को लाइव होगी।
इस बीच, हैंडसेट कूल ब्लू और आयरन ग्रे रंगों में भी उपलब्ध है। अन्य कलर वेरिएंट 8GB + 128GB और 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 39,999 रुपये और 45,999 रुपये है। आइए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लें।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED LTPO 4.0 कर्व्ड डिस्प्ले है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है और यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित OxygenOS 14 पर चलता है। फोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
फोन में 50MP OIS + 8MP अल्ट्रावाइड + 2MP मैक्रो रियर और 16MP सेल्फी कैमरा है। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, हैप्टिक मोटर, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी-सी पोर्ट है।