इस दिन OnePlus के नए earbuds होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत...

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है कि इसे 17 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स लीक हो गए हैं।

OnePlus Nord Buds 3 launch

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 TWS ईयरबड्स के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान कर दिया है. 17 सितंबर को भारत में वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा, और इसके इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. आने वाला ये नया ईयरबड कंपनी के वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ईयरबड्स का किफायती वर्जन होगा,

oneplus earbuds

कंपनी के पोस्ट में ‘नोटिफाई मी’ बटन के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 वेबपेज का लिंक भी दिया गया है. आने वाले ईयरबड्स में अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो अपडेट पाने के लिए पेज पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 TWS में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, डुअल ड्राइवर और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.4 दिया जा सकता है. इस ईयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवरों दिया जा सकता है, और इसमें 32db ANC और 3D ऑडियो फीचर होने की संभावना है.

कितनी हो सकती है कीमत?

पिछले वेरिएंट से कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो को भारत में 3,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, इसलिए आने वाले नए ईयरबड से ये उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमत 3000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

बैटरी हेल्थ

ये डिवाइस 43 घंटे की बैटरी लाइफ और 94ms लो लेटेंसी मोड के साथ आता है. ये TUV रीनलैंड बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन से लैस होगा. आने वाले TWS ईयरबड्स को लॉन्चिंग के बाद अमेज़न.in, वनप्लस.in, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.