OPPO ने अपने फैंस के लिए नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है। ओप्पो की नवीनतम स्मार्टफोन श्रृंखला OPPO Find X8 है। इस सीरीज में कंपनी ने ग्राहकों के लिए दो स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं। ओप्पो के दोनों नए फोन में ग्राहकों को सेगमेंट का टॉप नॉच कैमरा सेटअप मिलने वाला है।
OPPO की ओर से नई सीरीज में OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro लॉन्च कर दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन नवीनतम एंड्रॉइड 15 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आते हैं। आइए आपको दोनों स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
OPPO Find X8 में कंपनी ने 6.59 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5630mAh की बैटरी मिलती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
OPPO Find X8 Pro में कंपनी ने 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले मिलती है। OPPO Find X8 Pro में स्मूथ टच के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5910mAh की बैटरी मिलती है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।