Oppo करने जा रहा शानदार कैमरे वाला Reno 13 Pro लॉन्च, जानिए कीमत...

वनप्लस रेनो 13 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। ओप्पो के इस दमदार कैमरे वाले फोन की लॉन्चिंग डेट लीक हो गई है। यह फोन वनप्लस 12 सीरीज के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फोन के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं।

OnePlus Reno 13 सीरीज

OnePlus Reno 12 सीरीज की तरह ही अपकमिंग सीरीज में दो मॉडल पेश किया जा सकता है। फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। Oppo के इस फोन में पहले के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर मिल सकता है।

OnePlus Reno 13

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो की यह सीरीज 25 नवंबर को चीनी बाजार में लॉन्च की जाएगी। इसे अगले महीने या 2025 की शुरुआत में भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, टिप्सटर ने लॉन्च डेट के बारे में भी बताया है फोन का साइज भी बदला जा सकता है.

Oppo Reno 13 के फीचर्स

इस सीरीज के दोनों फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आ सकते हैं। दोनों फोन का लुक और डिजाइन भी एक जैसा हो सकता है। ओप्पो की यह सीरीज 6.74 इंच के 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकती है। फोन का डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है।

स्टोरेज

Reno 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5,900mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह फोन IP65 रेटेड हो सकता है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा सेटअप

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में एक और कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।