स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक AI फीचर होते हैं। कुछ कंपनियाँ AI शब्द का उपयोग केवल एक मार्केटिंग हथकंडे के रूप में कर रही हैं, लेकिनयूजर्स के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है। अब, AI स्मार्टफोन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनता जा रहा है
ओप्पो रेनो 12 को भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 36,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं, आप फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान भी पा सकते हैं जो सिर्फ 1,999 रुपये में उपलब्ध है। आइए अब जानते हैं फोन के सबसे खास फीचर्स के बारे में...
Oppo Reno 12 Pro में आपको एक AI इरेजर फीचर मिलता है जो काफी जबरदस्त है। इसकी मदद से आप अपनी फोटो से किसी भी शख्स को हटा सकते हैं। AI का यूज करके ये फीचर फोटो को ऐसा बना देता है जिसे देखकर लगता है की मानो वहां कोई शख्स था ही नहीं।
अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें कमाल का AI फीचर दिया है जो आपके पोस्ट का कैप्शन अपने आप लिख देता है। आप एक क्लिक में पोस्ट का कैप्शन भी लिखवा सकते हैं.
ओप्पो का यह फोन इतना शानदार है कि यह आपके सोशल मीडिया अकाउंट के लिए डीपी भी बना सकता है। आपको बस इसमें अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी, इसके बाद आपको AI जेनरेटेड DP मिल जाएगी।
अब आपको घंटों बोरिंग लेक्चर सुनने की जरूरत नहीं है। ओप्पो के इस फोन में कंपनी ने AI रिकॉर्डिंग समरी नाम का फीचर पेश किया है जो आपको लेक्चर में क्या हुआ उसका सारांश देता है।
ओप्पो रेनो 12 प्रो में कंपनी ने एआई बेस्ट फेस नाम का फीचर भी पेश किया है जो ग्रुप फोटो को शानदार बना सकता है। दरअसल, कई बार ग्रुप फोटो लेते समय किसी की आंखें बंद रहती हैं। ऐसे में फोटो तो बहुत खराब लगती है लेकिन इसका AI फीचर किसी भी व्यक्ति की बंद आंखें खोल सकता है।