
आजकल ज्यादातर बच्चों के हाथ में आपको मोबाइल फोन मिल जाएगा। कुछ बच्चे घंटों तक फोन से चिपके रहते हैं। क्या आप भी इस बात से परेशान हैं कि आपका बच्चा फोन पर कुछ गलत कर रहा है तो इस सेटिंग का इस्तेमाल करके आप अपने बच्चों को एडल्ट कंटेंट देखने से रोक सकते हैं। आइये इसके बारे में जानें
गेम का आनंद लेने से लेकर पढ़ाई तक, वे अपने फोन के साथ-साथ इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से आजकल माता-पिता इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि उनका बच्चा फोन पर कुछ गलत तो नहीं देख रहा है। आज हम आपकी इस चिंता को चुटकियों में दूर करने जा रहे हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले बच्चे के फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको यहां सर्च बार में ‘प्राइवेट DNS’ टाइप करके सर्च करना होगा। अब आपको प्राइवेट DNS का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
प्राइवेट DNS के ऑप्शन में जाएं और नया प्राइवेट DNS क्रिएट करें। इसके बाद आपको DNS बॉक्स में ‘adult-filter-dns.cleanbrowsing.org’ टाइप करना है और इसे अपने डिवाइस में सेव करना है। बस इतना करते ही आपके बच्चे फोन पर किसी भी एडल्ट साइट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे।
वहीं, अगर आप अपना फोन अपने बच्चों को दे रहे हैं तो उसमें एक खास फीचर ऑन करने के बाद ही उसे अपने बच्चों को दें। हाल ही में गूगल ने एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐप पिनिंग फीचर पेश किया था, इस फीचर को ऑन करने के बाद आप अपने बच्चों को जो भी ऐप देंगे, वह किसी दूसरे ऐप पर स्विच नहीं कर पाएंगे।
इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले डिवाइस में उस ऐप को खोल लेना है जो भी आप बच्चों को ऑन करके देना चाहते हैं। इसके बाद फोन के रीसेंट टैब वाले ऑप्शन में क्लिक करें। अब यहां आपको वो सभी ऐप्स दिखाई देंगी जिसे आप यूज कर रहे हैं। बस इधर ही आपको ऐप पिनिंग फीचर भी मिल जाएगा।