अगर आप भी तकिये के नीचे फोन रखकर सोते हैं। तो सावधान हो जाइए, दरअसल तकिये के नीचे रखा फोन भी ब्लास्ट का कारण बन सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें। आइए जानते हैं उन सावधानियों के बारे में जिनसे फोन फटने का खतरा हो सकता है।
लगातार फोन को सिर के पास या तकिये के नीचे रखने से फोन में ओवरहीटिंग की समस्या पैदा हो जाती है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। ऐसे में फोन की स्पीड कम हो जाती है। फोन में हैंग होने की समस्या या अन्य दिक्कतें भी देखी जा सकती हैं।
अगर फोन में ओवरहीट की समस्या होने लगती है तो इससे फोन की बैटरी पर भी असर पड़ सकता है। बैटरी सही से काम करना बंद कर देती है। यहां तक कि जल्दी-जल्दी बैटरी की चार्जिंग भी खत्म होने लगती है।
पॉकेट में घंटों से स्मार्टफोन रखा हुआ है तो वो गर्म होने पर ओवरहीट भी हो सकता है। कई एक्सपर्ट फोन को आगे की पॉकेट में रखने से मना करते हैं, अगर वो सूरज के सीधे संपर्क में आ जाए तो फोन ज्यादा गर्म हो सकता है।
कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं जो चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे फोन की बैटरी पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे फोन में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ सकती है।
इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको फोन को रात भर चार्जिंग पर नहीं रखना चाहिए। हर वक्त फोन अपने पास रखने से आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा अनिद्रा की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ने से फोन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है।