POCO F6 के डेडपूल और वूल्वरिन एडिशन की बिक्री शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

पोको ने कुछ दिन पहले POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था। यह मॉडल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन की थीम पर बनाया गया है। यह मार्वल स्पेशल एडिशन स्पेसिफिकेशन के मामले में Poco F6 के समान है, इसे फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है.

POCO F6

POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.इसमें डार्क रेड बैक पैनल और ब्लैक एज के साथ पीछे की तरफ डेडपूल है. इसके कैमरा आईलैंड में डेडपूल लोगो और LED फ्लैश रिंग को डेडपूल की आंखों की तरह डिजाइन किया गया है.

POCO F6 Deadpool Limited Edition

फोन एक कस्टम बॉक्स में आता है। इसमें डेडपूल लोगो वाला एक चार्जर और डेडपूल के मास्क के आकार में एक सिम इजेक्टर पिन है। अनोखे एक्सटीरियर डिज़ाइन के अलावा फोन के सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें डेडपूल विशिष्ट सॉफ्टवेयर थीम और वॉलपेपर नहीं दिए गए हैं।

POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.67 इंच, 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 1220×2712 पिक्सल रेजलूशन, डॉल्बी विजन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट दिया है पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एस जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 जीबी रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है

स्पेसिफिकेशन

इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और दूसरा अल्ट्रा वाइड सेंसर 8 मेगापिक्सल का है. फ्रंट कैमरा 20MP का है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिल रही है. ये 90 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है.

POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन की कीमत

POCO F6 के डेडपूल लिमिटेड एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है, जिसमें 4000 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिल है. बिना ऑफर के इसकी कीमत 33,999 रुपये है. वहीं पोको एफ6 की कीमत 31,999 रुपये है.