फ्लिपकार्ट पर इस समय बिग सेविंग डेज़ सेल चल रही है जिसमें पोको का दमदार फोन बेहद सस्ते दाम पर मिल रहा है, लेकिन क्या इस दाम पर यह फोन खरीदना सही है? आइए जानें
Flipkart Poco F6 पर 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जो इस डील को और भी बेहतर बनाता है। डिवाइस को भारत में 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह अभी 27,999 रुपये की कम कीमत पर लिस्टेड है। तो, किसे यह Poco फोन खरीदना चाहिए और आइए जानें।
पोको F6 30,000 रुपये से कम कीमत में सबसे अच्छे फोन में से एक है। Poco F6 की सबसे खास खासियत इसकी परफॉर्मेंस है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस यह डिवाइस अधिक महंगे फोन में पाए जाने वाले प्रोसेसर जितना शक्तिशाली है।
डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी है, इसलिए आपको फुल चार्ज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ब्लैक कलर वैरिएंट एक चिकना और उत्तम दर्जे का लुक देता है। धूल और पानी के छींटों से बचाने के लिए डिवाइस IP64-रेटेड है।
Poco F6 में हाई-एंड 12-बिट 6.67-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन है जिसमें शार्प 446 ppi पिक्सल डेंसिटी और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है। 2,400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले तेज धूप में भी दिखाई देता है।
डिवाइस का कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छा है। 50MP मोड के साथ डिटेल्स बेहतर तरीके से कैप्चर कर लेता है जबकि रेगुलर मोड में तस्वीरें उतनी साफ नहीं होती। यह लाइट मीटरिंग के बेस पर शार्पनेस लेवल, कलर्स और डिटेल्स के साथ अच्छे पोर्ट्रेट शॉट भी ले सकता है।