पोको ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपना पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया है इस टैब की अहम खासियतों की बात करें तो यह टैब चलता-फिरता पावरहाउस है क्योंकि कंपनी ने इस डिवाइस में 10000mAh की दमदार बैटरी दी है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत कितनी है और इस टैब में क्या खास फीचर्स मिलेंगे
एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाले पोको ब्रांड के इस टैब में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस टैब को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली है। आइए जानते हैं इस टैब की कीमत कितनी है और इस टैब में क्या खास फीचर्स मिलेंगे।
बैटरी क्षमता: इस टैब में जान फूंकने के लिए 10000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा. कनेक्टिविटी: इस टैब में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, डुअल 5जी, जीपीएस और वाई-फाई 6 सपोर्ट मिलेगा.
इस टैबलेट में 12.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 2.5K रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट आपको 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB तक स्टोरेज दी गई है.
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह टैब स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैब के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।
इस पोको टैबलेट के 8 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19 हजार 999 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो इस टैब की बिक्री 27 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो जाएगी.