Poco के नए फोन की होगी धमाकेदार एंट्री, इतनी कम कीमत में मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा

Poco का नया फोन आज भारत में एंट्री के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं और साथ ही यह भी हिंट मिला है कि फोन की कीमत क्या हो सकती है।

Poco M6 Plus launch:

पोको का नया फोन Poco M6 Plus 5G आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। पोको के नए फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है और बैनर से पता चला है कि लॉन्च शाम 4 बजे शुरू होगा। कंपनी ने फोन के फीचर्स की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसकी कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं.

डिस्प्ले

कहा जा रहा है कि ये 5G फोन पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले प्रदान करने वाला फोन होगा. 120Hz एडेप्टिव सिंक के साथ इसमें एक शानदार 6.79-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि बेहतरीन एक्सपीरिएंस देगा. आने वाला फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर से लैस हो सकता है.

कैमरा

5जी फोन में सेगमेंट का पहला 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी दिया जाएगा। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन फास्ट-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा जो सिक्योरिटी के लिए दिया जाएगा।

बैटरी

मेमोरी के तौर पर फोन में 16 जीबी तक रैम मिल सकती है। Poco M6 Plus 5G में 5,030mAh की बैटरी दी जाएगी जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस के साथ AGPS, GLONASS और BeiDou का सपोर्ट है।

कितनी हो सकती है कीमत?

फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कई जगह लिस्टिंग पेज के मुताबिक पोको M6 प्लस भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 14,999 रुपये की कीमत के साथ आ सकता है। हालांकि, फोन के वास्तविक फीचर्स और सटीक कीमत फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी।