Poco का ये Smartphone मचाने आ रहा तहलका, दमदार लुक्स के साथ मिलेगा धासूं कैमरा

अगर आप भी हाल ही में नया और कम कीमत वाला फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि Poco ने घोषणा की है कि वह 26 जुलाई को भारत में मार्वल के लोकप्रिय एंटी-हीरो डेडपूल के सहयोग से बनाया गया एक विशेष संस्करण फोन पोको F6 डेडपूल लिमिटेड संस्करण लॉन्च करेगा जानिए पूरी डिटेल

Poco F6 Deadpool Limited Edition

भारतीय Marvel फैंस के लिए Poco ला रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन. Poco का ये खास फोन, मार्वल की जानी-मानी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म "डेडपूल & वॉल्वरिन" की रिलीज के साथ ही लॉन्च होगा.

Poco F6 Deadpool Limited Edition

चूंकि यह डेडपूल F6 एक विशेष सीमित मात्रा में बनाया गया फोन है, इसलिए यह हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकता है। लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि यह फोन गहरे लाल रंग में आएगा और इस पर पीले रंग का पोको लोगो होगा।

स्टोरेज

इस खास डेडपूल वाले Poco F6 फोन के पैकेजिंग में सिर्फ फोन, चार्जर, केबल और मैनुअल बुक जैसी चीजें ही नहीं आ सकती हैं बल्कि कुछ खास चीजें इकट्ठा करने के लिए भी मिल सकती हैं. और अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फोन सिर्फ 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल में ही आएगा.

Poco F6 specs

Poco F6 में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है, ये फोन लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 चिप पर चलता है, जो कि Android 14 पर आधारित HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी है जो 90W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरा फीचर्स

फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल (मुख्य) + 8 मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) का डुअल कैमरा सिस्टम है, इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह IP65 है रेटेड. यह पानी से कुछ हद तक सुरक्षा भी प्रदान करता है।