POCO का ये बड़ी बैटरी और 8GB RAM वाला टैबलेट लोगो के दिलों पर करेगा राज, जानिए फीचर्स...

POCO के नए टैब का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार अब कंपनी ने भारत में POCO Pad की लॉन्चिंग तारीख का ऐलान किया है पोको इंडिया के हिमांशु टंडन ने बताया है कि पोको का पहला टैबलेट देश में 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इसे ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Poco Pad 5G

पोको के इस टैबलेट को मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जिससे इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस टैबलेट को 330 डॉलर (करीब 27,000 रुपये) की मिड-रेंज कीमत में लॉन्च किया गया है। लेकिन भारत में पोको पैड 5जी की कीमत ₹20,000 से कम होने की उम्मीद है,

Poco Pad 5G price

आपको बता दें कि पोको टैबलट कीबोर्ड और पेन के साथ आता है, जिसे अलग से खरीदा जा सकता है। इसके कीबोर्ड की कीमत 80 डॉलर (6,656 रुपये) और पेन की कीमत 60 डॉलर (4,992 रुपये) रखी गई है। आइए जानते हैं पोको टैब किन फीचर्स के साथ आ सकता है...

डिस्प्ले

POCO पैड 12.1-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले के साथ 2.5K रेज़ोलूशन और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें डॉल्बी विजन, एडेप्टिव रीडिंग मोड, TUV रीनलैंड फ़्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन होता है. इसको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट के साथ Adreno 710 GPU के साथ पेश किया जा सकता है

स्टोरेज

POCO पैड में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के तौर पर पोको पैड 5G में आगे और पीछे 8-मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला क्वाड स्पीकर दिया जाएगा.

बैटरी

पावर के लिए टैब में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी. कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आएगा.