अगर आप अपने घर को नया लुक देने के लिए कम कीमत में अच्छे फीचर्स और अच्छी साउंड देने वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। तो इस जबरदस्त मौके को हाथ से न जाने दें। दरसअल, आज अमेजन सेल का आखिरी दिन है और आप यहां से अच्छे डिस्काउंट पर टीवी खरीद सकते हैं। जानिए विस्तार से-
Amazon.in से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राहक इस सेल में 65% तक की छूट पर टीवी खरीद सकते हैं। टीवी की खरीद पर ग्राहकों को SBI कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और Amazon Pay UPI की मदद से 50 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। जानिए किन टीवी पर मिल रही है भारी छूट।
ग्राहक ALT 43 इंच प्रीमियम सीरीज 4K अल्ट्रा HD QLED Google स्मार्ट TV 43QUGA1 2023 मॉडल को 73% की छूट पर खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद अब इस टीवी को 59,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे 2,790 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है.
ग्राहक Amazon सेल से Beston 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी BS43FW1 2022 मॉडल को 57% की छूट पर घर ला सकते हैं. डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को ये टीवी 30,000 रुपये की जगह 12,999 रुपये में मिल जाएगा. ये टीवी 1080p रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है.
HUIDI 43 इंच बेजल लेस सीरीज़ 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी HD4301UHD मॉडल को ग्राहक फ्रीडम सेल में से 41% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहकों को ये टीवी 36,999 रुपये के बजाए 21,850 रुपये में मिल जाएगी.
एक्सचेंज ऑफर के तहत इस टीवी को 2,790 रुपये के अलग से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. ये एक 4K TV है और इसमें कई स्पेशल फीचर्स दिए जाते हैं. इस टीवी में 8जीबी की मेमोरी मिलती है.