
अगर आपके पास भी अपनी कार हैं। तो यह खबर आपके बडे़ काम की हैं। क्या आप जानते हैं। क्लच का गलत इस्तेमाल न सिर्फ कार का माइलेज कम करता है, बल्कि गाड़ी के क्लच और गियरबॉक्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है। और अगर कल्च सही इस्तेमाल किया जाए तो कार की माइलेज भी बेहतरीन हो सकती हैं।
कार चलाते समय कई बार हम क्लच को पूरा नहीं दबाते, जिससे गाड़ी की क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट घिसती रहती है। इससे माइलेज कम हो जाता है और क्लच जल्दी खराब हो जाता है।
रेड लाइट पर या ट्रैफिक जाम में कार रोकते समय हम अक्सर क्लच दबाते रहते हैं, जो गलत है। ऐसा करने से क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट लगातार संपर्क में रहती हैं, जिससे उनका घिसाव बढ़ जाता है। बहुत कम RPM पर गाड़ी चलाने या बहुत तेज़ गियर में गाड़ी चलाने से भी माइलेज कम हो जाता है।
अचानक ब्रेक लगाने और अचानक तेजी लाने से भी माइलेज कम हो जाता है। वाहन को हमेशा धीरे और सुचारू रूप से चलाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय क्लच का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। ट्रैफिक में गाड़ी चलाते समय गाड़ी को न्यूट्रल में रखना चाहिए और थोड़ी देर रुकने के बाद क्लच को छोड़ देना चाहिए।
गाड़ी चलाते समय क्लच को पूरी तरह दबा दें। कार रोकते समय क्लच छोड़ें। वाहन की गति के अनुसार सही गियर का प्रयोग करें। कार को धीरे और सुचारू रूप से चलाएं। आवश्यकता से अधिक क्लच का प्रयोग न करें।
गाड़ी की नियमित सर्विसिंग करवाते रहें. टायरों में हवा का सही प्रेशर बनाए रखें. अनावश्यक सामान गाड़ी में ना रखें. AC का इस्तेमाल कम करें. इन सब बातों का ध्यान रखकर आप अपनी कार का माइलेज 20% तक बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको पैसे और ईंधन दोनों की बचत होगी.