Cooler में रख दें किचन की ये 2 चीजें, मिनटों में दूर हो जाएगी नमी

भीषण गर्मी के बाद बढ़ती उमस ने जीना मुहाल कर दिया है। ज्यादातर लोग एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर का इस्तेमाल भी उमस और गर्मी से राहत दिला सकता है? आइए जानते हैं कैसे...

कूलर बन जाएगा AC

गर्मियों में AC का बोलबाला है! ड्राई मोड पर स्विच करें और नमी गायब हो जाएगी। लेकिन जिनके पास AC नहीं है, उनके लिए कूलर भी कमाल का है। कुछ टिप्स और आपका घर भी AC जितना ठंडा हो जाएगा।

कूलर में डाल दें किचन की ये 2 चीजें

कूलर से नमी हटाने के लिए ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। बस किचन में पड़ी दो चीज़ें उठाकर कूलर में डाल दें। इससे ठंडक आसानी से बढ़ जाएगी।

आइस क्यूब

कूलर की ठंडक बढ़ाने का एक आसान तरीका है। फ्रिज से कुछ बर्फ के टुकड़े निकाल कर कूलर के पानी में डाल दें। ये बर्फ के टुकड़े सारी नमी सोख लेंगे और ठंडी हवा चलेगी। इससे नमी थोड़ी कम हो जाएगी।

नमक

विशेषज्ञों के अनुसार, बर्फ में नमक डालने से तापमान में काफी कमी आती है। इस तकनीक से बर्फ पिघलने में समय लगता है और इस तरह यह लंबे समय तक ठंडक प्रदान करती है। इससे नमी भी काफी हद तक खत्म हो जाती है।

वेंटिलेशन भी रखें

बरसात के मौसम में कूलर का इस्तेमाल करते समय एग्जॉस्ट फैन चालू रखना उचित रहता है। इससे गर्म हवा बाहर निकल जाती है और कूलर से आने वाली ठंडी हवा कमरे को ठंडा कर देती है।