WhatsApp पर लगाएं ये लॉक; नंबर और OTP मिलने के बाद भी नहीं खुलेगा अकाउंट

अगर आप भी व्हाट्सएप का खूब इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप जानते हैं कि आपके व्हाट्सएप चैट को हैक होने से बचाने के लिए कुछ खास सेटिंग्स हैं? अगर नहीं तो अब इस ट्रिक के बारे में जान लीजिए. ये ट्रिक आपको हैकर्स से बचा सकती है. आइये जानते हैं कैसे...

WhatsApp tips and tricks:

WhatsApp में कई ऐसी सेटिंग्स छिपी हुई हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। इन सेटिंग्स को एक्टिवेट करके आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते हैं और अपनी जानकारी को हैकर्स से बचा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको व्हाट्सएप की उन छुपी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे,

WhatsApp tips

हम आपको बताएंगे कि इन सेटिंग्स को कैसे सक्रिय करें और वे आपकी सुरक्षा को कैसे बढ़ाते हैं। इसके अलावा हम आपको कुछ और टिप्स भी देंगे जिनकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप अपनी व्हाट्सएप चैट को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं...

अकाउंट सेटिंग में छुपा है ये फीचर

इतना ही नहीं एक बार अगर आप इसे ऑन कर देते हैं तो कुछ दिन बाद ये फिर से वेरीफाई करने के लिए भी कहता है जिसका मतलब है कि अगर किसी को आपके अकाउंट का एक्सेस मिल भी गया तो वो ज्यादा दिन उसका यूज नहीं कर पाएगा। एंड में उसे एक कोड डालना होगा जिससे Whatsapp का ताला खुलेगा।

WhatsApp पर टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कैसे करें?

हाल ही में मेटा ने व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर भी पेश किया था लेकिन यह सामान्य टू स्टेप वेरिफिकेशन से अलग है, इसमें यूजर को कोई ओटीपी नहीं मिलता है, इसके बजाय यूजर अपना कोड सेट कर सकते हैं, जिसे दर्ज करके आप लॉग इन कर पाएंगे। खाता। लॉगइन कर सकते हैं.

WhatsApp

WhatsApp खोलें और स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर “सेटिंग्स” चुनें। सेटिंग्स में “अकाउंट” पर क्लिक करें। अकाउंट” में “टू स्टेप वेरिफिकेशन” का ऑप्शन चुनें। आपको एक 6 अंकों का पिन बनाना होगा और उसे दोबारा एंटर करना होगा।