इस साल रक्षाबंधन पर ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो ज्योतिष के अनुसार कुछ लोगों की किस्मत बदल सकता है। 19 अगस्त 2024, सोमवार को एक-दो नहीं बल्कि कई शुभ योग बन रहे हैं। रक्षाबंधन 5 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। जानिए किन राशियों के लिए यह शुभ साबित हो सकता है।
मेष राशि के जातकों के लिए राखी का त्यौहार शुभ रहेगा। खास तौर पर व्यापारी वर्ग के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत बड़ा धन लाभ लेकर आएगा। उनका व्यापार तेजी से बढ़ेगा। साथ ही बहुत बड़ा मुनाफा भी होगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।
वृषभ राशि के जातकों को नौकरी में पदोन्नति और प्रशंसा मिलने की संभावना है। आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। आय में वृद्धि होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रिश्तों में सुधार आएगा। आप अपने समय का भरपूर आनंद लेंगे।
मिथुन राशि वालों को नई नौकरी और प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कन्या राशि वालों को आज की ग्रह-दशाएं बड़ा लाभ पहुंचा सकती हैं. नौकरी का मसला सुलझेगा. आपको पद और यश मिलने के योग हैं. इनकम बढ़ेगी. विदेश जाने के योग हैं.
कुंभ राशि वालों को रक्षाबंधन का दिन नई सौगात दे सकता है. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. नया व्यापार शुरू करने की योजना बन सकती है. पार्टनरशिप से लाभ होगा. घर में सुखद समय का आनंद लेंगे.