
अगर आप भी नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? तो Realme आपके लिए एक दमदार विकल्प लेकर आ रहा है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 13 सितंबर को Realme P2 Pro 5G के साथ एक नया टैबलेट, Realme Pad 2 Lite लॉन्च करेगी। यह एक ऑनलाइन लॉन्च है और शुक्रवार दोपहर 12 बजे लाइव होगा।
कंपनी ने भारत में Realme Pad 2 Wi-Fi वैरिएंट लॉन्च किया था। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme Pad 2 Lite में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा। Realme ने यह भी खुलासा किया है कि टैबलेट में 8,300mAh की बैटरी होगी।
टीजर में टैबलेट पर गोल कैमरा मॉड्यूल भी देख सकते हैं जिसमें टैबलेट के पीछे एक डुअल-कैमरा सेटअप है। कंपनी ने अब तक जो कुछ स्पेसिफिकेशन कन्फर्म किए हैं, उन्हें देखते हुए यह संभव है कि नया Realme Pad 2 Lite हाल ही में लॉन्च किए गए Poco Pad और OnePlus Pad Go को टक्कर देगा।
अगर हम Realme Pad 2 की कीमत देखें, तो इसकी कीमत 19,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच थी। यह देखते हुए कि यह एक लाइट वेरिएंट है, तो उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Pad 2 Lite की कीमत 15,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
Realme Pad 2 Lite के साथ, 13 सितंबर को Realme P2 Pro 5G भी लॉन्च करेगा। Realme ने इस साल अप्रैल में Realme P1 और Realme P1 Pro के लॉन्च के साथ भारत में नई P-सीरीज की शुरुआत की थी। अभी तक Realme P2 लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी अब P2 Pro 5G को टीज कर रही है।
Realme P2 Pro 5G डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग और 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। हालांकि Realme P2 Pro 5G के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन भारत में Realme P1 Pro 5G की कीमत को देखते हुए, Realme P2 Pro 5G की कीमत 25,000 रुपये से कम होने की संभावना है।