iPhone 16 जैसा कैप्चर बटन लाएगी Realme, जानें क्या है कंपनी का मास्टर प्लान

Apple ने इस हफ्ते इट्स ग्लोटाइम लॉन्च इवेंट में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज पेश की है। नए iPhones में एक नया कैमरा कंट्रोल या कैप्चर बटन पेश किया गया था। अब Realme भी अपने फोन में ऐसा ही बटन जोड़ने की योजना बना रहा है।

Realme

अब Realme भी अपने फोन्स में ऐसा ही बटन जोड़ने की योजना बना रहा है. हाल ही में शेयर की गई एक पोस्ट में Realme के VP और ग्लोबल मार्केटिंग के प्रेसिडेंट Xu Qi Chase ने कन्फर्म किया है कि कंपनी का प्लान अपने फोन्स में iPhone 16 जैसा कैमरा कंट्रोल बटन पेश करने का है.

Realme VP Xu Qi Chase ने क्या कहा

अपने X पोस्ट में चेस ने लिखा कि "जिन लोगों ने हमारे 828 फैन फेस्ट को फॉलो किया है, हमने टेक शो में iPhone 16 के कैप्चर बटन के जैसा बटन दिखाया था, जो कि अपकमिंग मॉडल में होगा. महान दिमाग एक जैसा सोचते हैं! ऐप्पल के 'ग्लोटइम' इवेंट में और क्या आपको बात करने के लिए मिला?

Realme GT 7 Pro

हालांकि, चेज़ ने यह नहीं बताया है कि किन स्मार्टफोन में नया कैप्चर बटन होगा। कंपनी का अगला फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 Pro इस कैमरा कंट्रोल बटन के रियलमी वर्जन के साथ आने वाला पहला फोन हो सकता है। ओप्पो की आगामी फाइंड एक्स8 सीरीज़ में भी इसी तरह का कैमरा बटन हो सकता है।

पहले भी Realme अपना चुका है iPhone का फीचर

Realme ने iPhone का कोई फीचर अपनाया है। 2022 में Apple द्वारा iPhone 14 Pro के साथ डायनामिक आइलैंड पेश करने के कुछ महीने बाद, Realme ने अपने बजट फोन Realme C55 के साथ मिनी कैप्सूल नामक फीचर का अपना संस्करण पेश किया। यह पहला एंड्रॉइड फोन था जो इस तरह के फीचर के साथ आया था।

Realme P2 Pro भारत में 13 सितंबर को होगा लॉन्च

Realme ने कन्फर्म किया है कि इसका अगला मिड-रेंज मॉडल P2 Pro 13 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है. एक X पोस्ट में कंपनी ने दावा किया कि अपकमिंग स्मार्टफोन सबसे फास्ट कर्व्ड डिस्प्ले फोन होगा और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.