Realme C63 5G को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल में ग्राहक खास ऑफर के तहत फोन को 1,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के ऑफर और फीचर्स के बारे में..
Realme C63 5G की कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और आखिर में 6GB RAM और 8GB RAM वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है, जिसके बाद फोन की कीमत 9,999 रह जाती है।
फीचर्स के लिहाज से, Realme C63 5G में 6.67-इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 625nits पीक ब्राइटनेस, 89.97% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है।
यह नया फोन 8GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट पर काम करता है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें मिनी कैप्सूल 2.0 फीचर भी मिलता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है
कैमरे की बात करें तो इस लेटेस्ट रियलमी फोन Realme C63 5G में 32 मेगापिक्सल का AI सपोर्ट वाला प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फोन 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है
पावर के लिए, Realme C63 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बैटरी यूनिट को लेकर कहा गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 29 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 40.1 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देती है।