अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो आज हम आपको रियलमी के एक ऐसे फोन 5जी फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि Realme इस शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाले फोन पर 4 हजार का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं।
Realme ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्रता दिवस सेल को लाइव कर दिया है। इस सेल में Realme के पॉपुलर फोन को बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल में Realme के कई मॉडल्स को ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है। यहां से ग्राहक Realme 12 Pro+ 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं
आपको बता दें कि ऑफर पेज से पता चला है कि ग्राहक रियलमी के इस प्रो प्लस वेरिएंट को 26,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहक इस फोन पर 4,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है।
इस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2412 x 1080 है और डिवाइस का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह फोन 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। यह फोन Realme UI 5.0 पर काम करता है।
इसमें OIS असिस्टेड 50-मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, OIS असिस्टेड 64-मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट है। इस फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सोनी सेल्फी कैमरा और सेल्फ-पोर्ट्रेट है।
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. Realme 12 Pro+ 5G डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय को सपोर्ट करता है और 5G नेटवर्क पर काम करता है.