इस दिन Realme का सबसे तगड़ा फोन होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत...

Realme GT 7 Pro की लॉन्च डेट आ गई है। रियलमी के सबसे तगड़े फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। OnePlus 13 और iQOO 13 की तरह यह फोन भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा।

Realme GT 7 Pro

Realme का यह फोन SD 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि, iQOO 13 को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन पहले ही एंट्री ले चुका है।

अमेजन पर हुआ लिस्ट

अमेज़न लिस्टिंग में कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ प्रोसेसर और उसकी परफॉर्मेंस की भी जानकारी साझा की है। रियलमी का यह फोन 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला भारत का पहला फोन होगा।

परफॉर्मेंस

यह Snapdragon 8 Gen 3 के मुकाबले 48% बेहतर परफॉर्म करेगा। इसके अलावा GPU की परफॉर्मेंस 30 प्रतिशत बेहतर होगी। यह प्रोसेसर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट से लैस है, जिसकी वजह से AI यूज करने और मल्टी-टास्किंग में दिक्कत नहीं होगी। यह प्रोसेसर 3A गेम्स, स्टेबल फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।

Realme GT 7 Pro के फीचर्स

इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा सेटअप

Realme GT 7 Pro के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह फोन 50MP के मेन OIS कैमरा, 50MP के अल्ट्रा वाइड और 8MP के तीसरे कैमरे के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड RealmeUI 6.0 पर काम करेगा।