तहलका मचाने आ रहा Realme का ये जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme GT 7 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन के कई फीचर्स कंपनी ने कंफर्म किए हैं। इसे अगले महीने 4 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिया है। जानिए विस्तार से-

Realme GT 7 Pro

यह रियलमी का पहला फोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, Samsung Eco 2 OLED Plus डिस्प्ले आदि शामिल हैं। रियलमी का यह फोन चीन के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले कीमत लीक

इस फोन को CNY 3,999 यानी लगभग 47,100 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ चीनी बाजार में उतारा जाएगा। भारत में यह फोन अन्य स्टोरेज ऑप्शन में भी आ सकते हैं। इसमें Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 मिलेगा।

फीचर्स

इस फोन के पहले लीक हुए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन की कई जानकारियां पोस्ट की हैं रियलमी का यह फोन एल्युमीनियम मेटल फ्रेम के साथ आएगा, जो फोन को कम तापमान पर भी काम करने में सक्षम बनाता है इसके बैक में चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme GT 7 Pro में भी इसके पिछले मॉडल की तरह ही कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हालांकि, नए मॉडल में कैमरा मॉड्यूल को एक स्कवायर शेप में फिट किया गया है, जिसके साइड में Hyperimage+ की ब्रांडिंग देखी जा सकती है, जो दर्शाता है कि फोन AI फीचर से लैस होगा।

डिस्प्ले

रियलमी के इस फोन में 8T LTPO Eco OLED प्लस क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह रियलमी का पहला फोन होगा, जो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आएगा। यह 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है।