
अगर आप भी कम कीमत में नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि Realme के इस फोन को आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में 108MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. जानिए इस फोन से जुड़ी पूरी डिटेल...
अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में एक ऑल-राउंडर फोन की तलाश में हैं। तो हम आपको Realme के लाइनअप के एक मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी पहली पसंद बन सकता है। यह फोन 108MP कैमरा, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता है।
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं Realme C53 की। यह स्मार्टफोन भारत में पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। Realme C53 के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन के दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, ब्लैक और गोल्डन।
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 560 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच डिस्प्ले है। यह 1.82GHz की अधिकतम आवृत्ति के साथ Unisoc ऑक्टा-कोर 12nm चिपसेट द्वारा संचालित है। जो 6GB तक LPDDR4X रैम और ARM माली-G57 GPU के साथ है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फोटोग्राफी के लिए, Realme C53 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का AI-सपोर्ट वाला प्राइमरी सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है.
डुअल सिम (नैनो) Realme C53 एंड्रॉयड 13-बेस्ड Realme UI T एडिशन पर चलता है और फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2TB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.