Redmi ला रहा है धांसू गेमिंग टैबलेट, कीमत भी हैं बेहद कम

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग सेगमेंट में कई तरह के स्मार्टफोन पेश करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi अब अपने फैन्स के लिए एक नए टैबलेट पर काम कर रहा है। लीक्स की मानें तो आने वाले टैबलेट को गेमिंग सेगमेंट को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है।

Redmi Tablet

Xiaomi की सहायक कंपनी Redmi एक नए गेमिंग टैबलेट पर तेजी से काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल टैबलेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टिपस्टर द्वारा इसके फीचर्स लीक कर दिए गए हैं।

Redmi Pad Pro 5G

आपको बता दें कि हाल ही में रेडमी की तरफ से जुलाई के महीने में Redmi Pad Pro 5G और Redmi Pad SE 4G को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अब कंपनी गेमिंग सेगमेंट में नया टैबलेट लाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Redmi Gaming Tab

यह टैबलेट एंटरटेनमेंट पर्पज को तो फुलफिल करेगा ही साथ में गेमिंग के लिए भी यह परफेक्ट डिवाइस हो सकता है। लीक्स के मुताबिक इसमें एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं। अभी तक टैब के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

बैटरी

इसमें यूजर्स को एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रेडमी के अपकमिंग टैबलेट के रियर पैनल में 1080p रेजोल्यूशन के साथ कैमरा सेंसर मिल सकता है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दमदार कैमरा दिया जा सकता है।

डिस्प्ले

लीक रिपोर्ट में टैबलेट के कुछ डिटेल्स भी रिवील हुई हैं। अपकमिंग टैबलेट Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। माना जा रहा है कि यह प्रोससर Snapdragon 8s Gen 3 हो सकता है। इसके साथ ही टैबलेट में LCD डिस्प्ले हो सकता है।